पटना। बिहार के नवनियुक्त कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको रोजगार दो यात्रा' का मकसद सरकार को रोजगार के मुद्दे पर जगाना है। नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर सरकार सोई है, यही कारण है कि बिहार से युवाओं का पलायन हो रहा है।
उन्होंने कहा, "यात्रा का विषय है कि बिहार के लोग बेरोजगार हैं, युवा बेरोजगार हैं। यहां के युवा बेरोजगारी के कारण दूसरे जगह जाकर काम कर रहे है। इस यात्रा का मकसद पलायन रोको और रोजगार दो है।" उन्होंने कहा कि रोजगार की व्यवस्था बिहार में होनी चाहिए। यहां उद्योग नहीं है, कल कारखाने नहीं है। यहां युवाओं के लिए सारे स्कोप बंद हैं। हर घर में चार लोग बेरोजगार बैठे हैं। हम लोग इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को इस समस्या को बताने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दो।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार ने यह भी कहा कि अभी प्रदेश में हम सभी को कड़ी मेहनत करनी है और मेहनत कर आगे बढ़ना है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार इन दिनों 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा पर है। भितिहरवा से शुरू हुई इस यात्रा के क्रम में वे शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन वर्तमान मुश्किल में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान को सुंदर किए बिना हमारा भविष्य सुंदर नहीं हो सकता है। यह यात्रा बिहार के भविष्य को सुंदर बनाने की यात्रा है। बिहार के वर्तमान को बेहतर बनाने के लिए है।
इस यात्रा को विद्यार्थियों और नौजवानों की यात्रा बताते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा की शुरुआत भितिहरवा से हुई है। यह यात्रा जिस जिले में पहुंच रही है, वहां के लोग अपनी समस्या उठा रहे हैं।